बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में शस्त्र सीमा बल के जवानों ने नेपाल-भारत सीमा पर जांच के दौरान दो नेपाली तस्करों के साथ छह युवतियों को पकड़ा है। इनमें तीन महिला तस्कर भी शामिल हैं।
तस्कर नेपाली युवतियों को दिल्ली से तुर्किस्तान भेजने की फिराक में थे। ये तस्कर युवतियों को नौकरी का झांसा देकर बस से दिल्ली से लेकर जा रहे थे और वहां से इन युवतियों को तुर्किस्तान भेजा जाना था। बरामद युवतियों को नेपाली संस्था के सुपुर्द करते हुए तस्करों को पुलिस को सौंप दिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
भारत-नेपाल की रुपईडीहा स्थित एसएसबी 42वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट सुकुमार देववर्मन ने गुरुवार को यहां बताया कि बुधवार शाम एसएसबी के जवान नेपाल-भारत सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
नेपाल से आ रही प्राईवेट बस में कुछ युवतियां सवार थी। एसएसबी के जवान बस पर सवार यात्रियों से जानकारी करने लगे तो पता चला कि दो तस्कर छह नेपाली युवतियों को दिल्ली लेकर जा रहे हैं। इस एसएसबी के जवानों ने छह युवतियों एवं दो तस्करों को बस से नीचे उतारा।
कमांडेंट ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में सुमन तमांग, आइती तमांग के अलावा बरामद युवतियां नेपाल के नुवाकोट, रासुवा एवं गोरखा जिले की रहने वाली हैं। युवतियों को नेपाल की महिला तस्करी पर काम करने वाली संस्था टीनी हैंड्स की इंचार्ज अंबिका पुन एवं शेल्टर इंचार्ज मनीषा खड़का के सुपुर्द कर दिया है। पकड़े गए मानव तस्कर को नेपाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जांच चल रही है और उसके बाद नेपाली पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।