Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Two new cases of coronavirus in the country - Sabguru News
होम India City News Coronavirus : देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले

Coronavirus : देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले

0
Coronavirus : देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले
Two new cases of coronavirus in the country
Two new cases of coronavirus in the country

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के दो नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में एक मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वह पिछले दिनों इटली होकर आया था। एक दूसरे मामले में तेलंगाना में एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है जो दुबई की यात्रा से लौटा था। दोनों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

चीन में फैले कोरोना वायरस में आज पहली बार सोमवार को भारत की भी नींद उड़ा कर रख दी है। अभी तक भारत इस महामारी से दूर बताया जा रहा था, लेकिन आज दो ऐसे मामले निकले जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यहा हम आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन समेत दुनिया के कई देश इस समय संकटग्रस्त चल रहे हैं। अब तक इससे  लगभग 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस की वजह से चीन, भारत आदि देशों में व्यापार, कारोबार आवाजाही पर्यटन लगभग सभी कुछ पड़ गया है। कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस भारत में सामने आए हैं, सोमवार को एक केस नई दिल्ली में मिला है, जबकि दूसरे केस तेलंगाना में मिला है। दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है।

अभी तक भारत में कोरोना वायरस के एक भी मामले की नहीं हुई थी पुष्टि

दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है, वह हाल ही इटली का दौरा करके आया था, जबकि तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव शख्स दुबई की यात्रा करके आया था। अब सवाल यह है कि अगर कोरोना भारत में पैर पसार लेगा तो उससे कैसे निपटा जा सकता है। हाल ही में भारत सरकार की ओर से जारी की गई अभी तक भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी बड़ा मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अब दिल्ली वाले मामले के बाद थोड़ी सतर्कता जरूर बढ़ गई है। क्योंकि चीन, ईरान जैसे देश कोरोना वायरस के सामने बेबस नजर आए, चीन में तो कोरोना ने तबाही मचा दी और चीन को अंदर से हिला दिया।

कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए भारत के पास सुविधाएं भी नहीं है

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए भारत के पास चीन जैसी सुविधाएं भी नहीं है। आज दिल्ली और तेलंगाना में संक्रमण के दो केस की पुष्टि होने से भारत की चिंता बढ़ना लाजमी है। यह 2 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण मिलना भारत के लिए खतरनाक है। अगर कोरोना ठीक से पैर नहीं पसार पाया तो भारत इसे निपट लेगा लेकिन अगर हालत और ज्यादा बिगड़े तो भारत के पास वैसे संसाधन नहीं हैं जैसे चीन के पास हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना के मामलों पर निगरानी रखने के लिए मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है।

इसके अलावा चीन और अन्य देशों से भारत आने वाले लोगों की निगरानी भी की जा रही है, उनका ठीक से परीक्षण किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस संक्रमण भारत से चीन के बाहर भी कई लोगों की मौत की खबर आने लगी है, अभी पिछले दिनों अमेरिका में दो लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।