जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने आज राजधानी जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सहायिका को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में ब्यूरों की टीम ने पंचायत समिति सांगानेर ग्राम पंचायत अजयपुरा में ग्राम विकास अधिकारी वीर कृष्ण और रोजगार सहायिका श्रीमती संतोष चौधरी को परिवादी से रिश्वत लेतेे हुये दबोचा।
वर्मा ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने परिवादी से उसके आवासीय प्लॉट का पटटा देने के लिए पचास हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी लेकिन परिवादी द्वारा इतनी राशि देने से इंकार करने पर उनमें 30 हजार रूपये देने पर सहमति बनी।
उन्होंने बताया कि परिवादी ने इस संबंघ में ब्यूरों को शिकायत दी जिस पर उसका सत्यापन कराकर आज परिवादी को राशि के साथ भेजा गया। परिवादी द्वारा रिश्वत देते ही टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफतार कर उनके कब्जे से राशि भी बरामद कर ली। ब्यूरों ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।