अजमेर। राजस्थान में अजमेर की अलवरगेट थाना पुलिस ने मालिक के निधन के बाद उसके एटीएम से रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी रमेंद्र हाडा ने बताया कि रेवेन्यू बोर्ड के पीछे रहने वाले राजीव गुप्ता ने शिकायत दी कि उनके पिता राधामोहन गुप्ता का गत 28 दिसंबर को निधन हुआ हो गया था और उनके स्वर्गवास के बाद उनके खाते से निरंतर पैसे निकलते रहे।
पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि राधामोहन गुप्ता की सिम को अमित जैन द्वारा इस्तेमाल कर पेटीएम के माध्यम से रुपए निकाले गए जिसमें गुप्ता का नौकर भी सहयोगी रहा।
पुलिस ने आरोपी अमित जैन दौराई थाना रामगंज तथा नौकर चंद्रशेखर प्रजापत गेगल अजमेर हाल अलवरगेट थाना अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एटीएम से निकाले गए पचास हजार रुपए भी बरामद किए हैं।