Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अररिया में हाथियों का कहर, बच्ची समेत दो को रौंदा - Sabguru News
होम Bihar अररिया में हाथियों का कहर, बच्ची समेत दो को रौंदा

अररिया में हाथियों का कहर, बच्ची समेत दो को रौंदा

0
अररिया में हाथियों का कहर, बच्ची समेत दो को रौंदा
two people including one girl killed by an elephant in Araria
two people including one girl killed by an elephant in Araria
two people including one girl killed by an elephant in Araria

अररिया। बिहार के अररिया जिले में सिकती थाना क्षेत्र के झाला गांव में नेपाल से भागे जंगली हाथियों ने बच्ची समेत दो को रौंद दिया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शुक्रवार देर शाम गांव में अचानक जंगली हाथी घुस गए और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने किसान शिव कुमार महतो और उसकी बच्ची को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए तत्काल निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पूर्णिया भेज दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी हाथियों ने तीन किसानों को कुचल दिया था। इस घटना में उनकी मौत हो गई थी।

वहीं, जिला वन पदाधिकारी दिनेश चंद्र दास ने बताया कि नेपाल के जंगल से भागकर हाथी इसी थाना क्षेत्र के बरमसिया, सिमलबनी और कुचहा गांव में घुस गए तथा मक्के की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि जलथल के नाम से प्रसिद्ध नेपाल के जंगल में काफी लंबे समये से हाथियों का वास रहा है। लेकिन, वहां आग लगने की वजह से ये हाथी भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के किशनगंज और अररिया जिले की ओर भागने लगे हैं।