Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में 7000 रुपए की रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Kota कोटा में 7000 रुपए की रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता अरेस्ट

कोटा में 7000 रुपए की रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता अरेस्ट

0
कोटा में 7000 रुपए की रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा जिले के दादाबाड़ी में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के (पीएचईडी) के कनिष्ठ अभियंता और एक कर्मचारी को आज सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की कोटा की विशेष इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी दादाबाड़ी के निवासी सेवाराम सिंधी ने कुछ दिन पहले ब्यूरो काे शिकायत दर्ज कराई कि उसके पानी की बिल में मीटर रीडिंग 54 हजार रुपए बताई गयी थी।

इस सिलिसले में वह पीएचईडी के दादाबाड़ी कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मण सिंह गहलोत और एक सहायक योगेंद्र सेन से मिला तो उन्होंने बिल की राशि घटाकर छह हजार रुपए करने की एवज में उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में आठ हजार रुपए पर सौदा तय हो गया जिसमें उन्होंने एक हजार रुपए उसी समय ले लिए।

उन्होंने बताया कि 18 जून को शिकायत का सत्यापन कराया तो वह सही पाई गई। इस पर ब्यूरो में पुलिस निरीक्षक रमेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में गठित दल ने दोनों आरोपियों को सेवाराम सिंधी से सात हजार रुपए रिश्वत लेते दबोच लिया।