मॉस्को। रूस में बुर्यातिया के निज्हेनिनगारस्क हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक विमान के आपात लैंडिग के दौरान दो पायलटों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इस हादसे में 42 यात्रियों को बचा लिया गया है।
प्रमुख प्रेस सचिव अलेक्सी फिशेव ने बताया कि आंगरा एयरलाइंस के एएन-24 विमान ने निज्हेनिनगारस्क हवाई अड्डे से तड़के उलान-उदे के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान का एक इंजन फेल हो गया। चालक दल के सदस्यों ने विमान को वापस हवाई अड्डे पर लौटने का निर्णय लिया।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार आपात लैंडिग के दौरान विमान रनवे से 100 मीटर आगे निकल गया और एक प्यूरिफिकेशन फैसिलिटी से टकरा गया जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कर्मियों ने एक बालक समेत 42 यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला।