नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अमदई घाटी में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड में दो जवान घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि सुबह छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स और जिला रिजर्व पुलिस बल का दल निकल था। जिस पर घात लगाए नक्सलियों के द्वारा फायरिंग कर दी गयी। करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ होने के बाद पुलिस को भारी पड़ता देखकर नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक अनंत भगत और आरक्षक कडती काम्या घायल हो गए, वहीं गोलीबारी के बीच भगदड़ में दो नागरिकों को चोट लगी है।
प्रधान आरक्षक के दाएं कंधे और सीने में गोली लगी है। वहीं आरक्षक कडती के कलाई में गोली लगी है। जिसे बेहतर इलाज के लिए छोटेडोंगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। प्रधान आरक्षक अनंत भगत जशपुर के रहने वाले हैं। वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 9वीं बटालियन में पदस्थ हैं। घायलों ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पहाड़ियों की टेकरी में पोजीशन लेकर सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी।
प्राथमिक उपचार के बाद प्रधान आरक्षक अनंत भगत को बेहतर इलाज के लिए हेलिकाॅप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।