भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में तवलीगी जमात से लौटे दो और जमातियों के आज कोरोना वायरस पोजिटिव पाये जाने के बाद भरतपुर जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है।
जिला प्रशासन ने इसी के साथ भरतपुर के पहाड़ी क्षेत्र में जोधपुर गाँव की राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगा दिया है। जुरहरा क्षेत्र के जुरहरी गांव में पहले ही कर्फ्यू लगाया जा चुका है।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी शहीद (18)और मोहम्मद जग्गी (55) कोरोना पीड़ित पाए जाने के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाये जाने के साथ जाँच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। बताया गया कि दोनों कोरोना पीड़ितों को दो दिन पहले ही मेवात से ढूंढ़ कर लाया गया था और उन्हें 100 से अधिक जमातियों के साथ भरतपुर में चिकित्सा दलों की देखरेख में रखा गया था।