श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त रूप से शोपियां के गहंद गांव में अाज घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों के जवान जब गांव में विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।
सूत्रों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ वाले स्थल के नजदीक स्थित गांवों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि किसी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियात इस क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
पुलवामा की खबर
पुलवामा में तलाश अभियान के दौरान
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के दराबगाम गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि बाहर निकलने के सभी रास्तों को बंद करके घर-घर तलाश अभियान चलाया लेकिन आतंकवादियों का पता नहीं चलने पर अभियान खत्म कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार इस बीच आस पास के गांवों के युवा सड़कों पर आ गये और अभियान में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। पथराव कर इलाके में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इलाके में तैनात सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में लाठी चार्ज किया। पूरा पढ़े