अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने लॉकडाउन के तहत गश्त के दौरान मंगलवार को दो नकबजनों को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी जयसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नर्सिंगपुरा निवासी कृष्ण कुमार यादव ने तीन मई को थाने पर एक लिखित शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 28 अप्रैल को अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और आज पुलिस ने संजय नगर नागफनी बोराज क्षेत्र के रोशन (21) तथा सूरज (17) को हिरासत में लेके पूछताछ शुरू की तो दोनों ने वारदात किया जाना स्वीकार कर लिया।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स