केनबरा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी न्यू साउथ वेल्स में हाल ही में जंगल में लगी आग में दो हजार से अधिक कोआला जीवों के मारे जाने की आशंका है। मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
रिपाेर्टों के अनुसार विशेषज्ञों ने लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी इस प्रजाति को बचाने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। यह आग नवंबर में लगी थी और धीरे-धीरे इसने काफी बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। इसकी चपेट में आकर अनेक लोगों की मौत हो गई है।
आग के कारण 10 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र मेें जंगल में नष्ट हो गए हैं। आग के कारण पिछले हफ्ते सिडनी शहर के उपर काले धुएं की मोटी चादर छा गयी थी जिससे वायु की गुणवत्ता और दृश्यता प्रभावित हुई थी।
पोर्ट मैक्यरे अस्पताल की क्लीनिकल निदेशक छेनी फलानगान ने बताया कि इस आग की वजह से उत्तरी तट क्षेत्र में कोआला जीव का एक तिहाई पर्यावास हिस्सा नष्ट हो गया है। न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को 87 स्थानों पर आग की रिपोर्ट थीं।