Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
साबरमती स्टेशन से चलेंगी दो ट्रेनें, टाइम में बदलाव - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad साबरमती स्टेशन से चलेंगी दो ट्रेनें, टाइम में बदलाव

साबरमती स्टेशन से चलेंगी दो ट्रेनें, टाइम में बदलाव

0
साबरमती स्टेशन से चलेंगी दो ट्रेनें, टाइम में बदलाव

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद स्टेशन से चलने वाली अहमदाबाद-आगरा फोर्ट स्पेशल एवं अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल को 28 नवंबर से अगले आदेश तक साबरमती स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। इनके परिचालन के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 02248/02247 साबरमती – ग्वालियर-साबरमती स्पेशल (त्रि साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 02248 साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस 28 नवंबर से साबरमती स्टेशन से शाम 4:50 बजे चलकर अगले दिन 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 02247 ग्वालियर-साबरमती स्पेशल 28 नवंबर से ग्वालियर से रात 8:10 बजे चलकर अगले दिन 11:50 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर एवं मुरैना स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 02548/02547 साबरमति-आगरा कैंट-साबरमती स्पेशल (सप्ताह में चार दिन): ट्रेन संख्या 02548 साबरमती-आगरा फोर्ट स्पेशल 29 नवंबर से साबरमती स्टेशन से शाम 4:50 बजे चलकर अगले दिन 7:15 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02547 आगरा कैंट – साबरमती स्पेशल 27 नवम्बर से रात्रि 10:10 बजे आगरा कैंट से चलकर अगले दिन 11:50 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धोलपुर तथा मुरैना स्टेशन पर रुकेगी।