अजमेर। राजस्थान में अजमेर के उपनगरीय रेलवे स्टेशन दौराई पर आज मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से करीब दो घंटे तक रेल यातायात अवरुद्ध रहा।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डबल स्टैक कन्टेनर रैक मालगाड़ी अजमेर के दौराई से मूंदड़ा पोर्ट के लिए तड़के करीब चार बजे रवाना हुई। कुछ ही दूरी पर दौराई के पास सराधना एण्ड की ओर अचानक पांचवां और छठा डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते मिलते ही रेलवेकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब दो घन्टे की मशक्कत के बाद उन्होंने डिब्बों को पटरी पर चढ़ा दिया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इससे इस मार्ग पर दो घंटे यातायात अवरुद्ध होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवेकर्मियों ने डिब्बे चढ़ाने के बाद पटरियों को दुरुस्त किया। इसके बाद यातायात बहाल करते हुए रोकीं गईं रेलगाड़ियों को रवाना किया गया।
उधर, डीआरएम राजेश कुमार कश्यप भी मौके पर पहुंच गए। वह अन्य अधिकारियों के साथ घटना की जांच कर रहे हैं। इस घटना की जांच के लिए जांचदल भी गठित किया जा सकता है।