अलवर। राजस्थान में अलवर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आनन्दी ने अलवर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र कोतवाली थाना क्षेत्र में 30 जुलाई से 12 अगस्त तक (दो सप्ताह) का लॉकडाउन लगाया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 से 27 तथा 48, 49, 50, 58, और 59 में लॉकडाउन 30 जुलाई को प्रात: 4 बजे से दिनांक 12 अगस्त 2020 को रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान लोग अपने आवास से बाहर गैर अनुमत कार्य क्षेत्र से विचरण नहीं करेंगे। लॉकडाउन क्षेत्र में सभी वाणज्यिक संस्थान बन्द रहेंगे साथ ही समस्त सामूहिक गतिविधियां जैसे रैली, जुलूस, सभा एवं समारोह इत्यादि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
गैर अनुमत वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जरूरी होने पर आवश्यकतानुसार राजकीय परिचय पत्र मान्य होंगे एवं उनके आवागमन के साधन उपयोग में लिए जाने के लिये अधिकृत होंगे।