अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला में शुक्रवार को भीषण भूस्खलन के मलबे में दबने से दो मजदूरों की माैत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए। यह घटना त्रिपुरा में सेपाहिजला जिले के दक्षिण इलाके में हुई।
पुलिस ने बताया की दक्षिण नलचर के ऊपरी हिस्सों में मनरेगा के तहत 150 मजदूर खुदाई का काम करने के बाद मैदान पर आराम कर रहे थे कि चट्टान का एक बड़ा हिस्सा फिसलकर श्रमिकों पर गिर गया।
हादसे में प्रफुल्ल सरकार (60), धीरेंद्र चंद्र देवनाथ (61), माणिक दास (32), सुजीत कुमार दास (62) और मनोहर नाथ (75) समेत कुछ और मजदूर मलबे के नीचे दब गए तथा साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जाकर प्रफुल्ल सरकार (60) और धीरेंद्र चंद्र देबनाथ (61) के शव को मलबे से निकाला।
हादसे के बाद पुलिस और अग्निशमन दल के अधिकारी तुरंत घटनरस्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे तीन मजदूरों को निकाल कर उपचार के लिए मेलाघर अस्पताल ले गए। उन्हें बाद में बेहतर उपचार के लिए जीबी अस्पताल में भर्ती किया गया।