Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भरूच की केमिकल फ़ैक्टरी में धमाका और आग, दो मौत, 20 घायल - Sabguru News
होम India City News भरूच की केमिकल फ़ैक्टरी में धमाका और आग, दो मौत, 20 घायल

भरूच की केमिकल फ़ैक्टरी में धमाका और आग, दो मौत, 20 घायल

0
भरूच की केमिकल फ़ैक्टरी में धमाका और आग, दो मौत, 20 घायल

भरूच। गुजरात में भरूच ज़िले के झगड़िया क्षेत्र में स्थित रासायनिक पदार्थ उत्पादक एक फ़ैक्टरी में मंगलवार को ज़बरदस्त धमाके के बाद लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक कामगार घायल हो गए।

यूपीएल-5 केमिकल फ़ैक्टरी में तड़के लगभग दो बजे हुआ धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ आसपास के क़रीब 10 किमी इलाक़े में भी सुनी गई। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा 20 से अधिक कामगार घायल हो गए। मृतकों की पहचान भरूच निवासी वनराज सिंह सु डोडिया और मेहल अ महेता के रूप में हुई है।

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि झगडिया जीआईडीसी में यूपीएल-5 के प्लांट में आज तड़के किसी कारण से अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया।

पुलिस ने बताया कि घायलों को अंकलेश्वर और वडोदरा के अस्पतालों में भेजा गया है। घटना की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।