अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय पहुंचे दो पाकिस्तानी युवकों को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड कार्यालय पहुंचे दोनो युवक मूलतः पाकिस्तान के हैं, लेकिन पिछले छह सालों से जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बारहवीं उत्तीर्ण के बाद अपने दस्तावेज सत्यापन के सिलसिले में वे बोर्ड कार्यालय आए जहां उन्होंने स्वयं को पाकिस्तानी होना बताया। पाकिस्तान का नाम सुनते ही बोर्ड कार्यालय में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को इत्तला दी गई।
पुलिस के अनुसार आईबी एवं सीआईडी पुलिस दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है। तभी वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। फिलहाल यह इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि छह सालों से जोधपुर में रहकर पढ़ने वाले यह विद्यार्थी भारतीय नागरिकता हासिल कर चुके हैं अथवा नहीं?