भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में पुलिस ने मोबाइल ऑनलाइन सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया जबकि दो युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आज बताया कि इन युवकों से चार लैपटॉप, 21 मोबाइल के साथ ही 19 लाख की नगदी और बड़ी मात्रा में महंगी कारें बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि महिला आश्रम क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। इस पर कल दोपहर बाद चार युवकों को हिरासत में लिया गया।
यादव ने बताया कि ये लोग फ़ोरेन एक्सचेंज, डिमांड मल्टी जैसी साइटों के जरिये आई डी खरीदकर ऑनलाइन सट्टा कर रहे थे। इनके पास से अब तक 1431 दिनों के मैच का रिकॉर्ड है, जिसमें 55 करोड़ से ज्यादा राशि का आईडी के जरिये लेनदेन हुआ है। इनके पास से मिली आईडी दो सौ करोड़ रुपए के लेनदेन के मूल्य की है। इन युवकों में कमल मगनानी, ललित छटवानी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य को हिरासत में रखा गया है।