अलवर। राजस्थान में अलवर के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर खुशखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को टपूकड़ा सीएचसी लेकर गई। जहां दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बुरहेडा गांव का रहने वाला नवीन कमालपुर गांव का रहने वाला अनिल बुधवार रात नौ बजे बाइक से खुशखेड़ा जा रहे थे। इस दौरान खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीएसएस अस्पताल के सामने रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे में दोनों ही युवक वही पर घायल होकर गिर गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में टपूकड़ा सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपी अरेस्ट
अलवर में अरावली विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि अलवर शहर में लगातार हो रही मोबाइल छीनने की घटना थम नहीं रही थी जिसको लेकर टीम का गठन किया गया। टीम ने मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के आरोपी अर्जुन और करनेर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से राहगीर से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने विभिन्न थानों में राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। ऐसे में इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज है फिलहाल दोनों आरोपियों से मोबाइल छीनने की ओर की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।