बारां। राजस्थान में बारां जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में पार्वती नदी की पुलिया पार कर रहे दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए जिसमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। इस दौरान नदी के किनारों पर मौजूद ग्रामीणों ने एक युवक को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरा युवक तेज बहाव में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थानाधिकारी उत्तम सिंह जादौन और अटरू थाना सीआई रामविलास गुर्जर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर, सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बहे युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि आगरा के शमशाबाद निवासी रूपेश राजपूत (22) और उसका भाई राखी बेचने के लिए बाइक से जा रहे थे। इस दौरान बराना -नाहरगढ़ स्टेट हाईवे-72 पर देगनी गांव के पास पार्वती नदी की पुलिया पर डेढ़ फीट पानी बह रहा था।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनको मना किया, लेकिन दोनों युवक बेखौफ नदी पार करने लगे। इस दौरान तेज बहाव के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक पानी में बह गए। इस दौरा ग्रामीणों ने एक युवक को बचा लिए लेकिन रूपेश पानी में बह गया।
प्रतापसिंह सिंघवी ने दिया एक माह का वेतन
छबड़ा के विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी के दौरान गायों की सुरक्षा के लिए अपील की है। सिंघवी ने कहा कि गायों को लंपी रोग से बचाने के लिए सरकार को हरसंभव प्रयास बिना किसी देरी के करने चाहिए। सिंघवी ने गौवंश की सुरक्षा के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।
उन्होंने कहा कि गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी ने राजस्थान में महामारी का रूप ले लिया है। सरकार के पास पर्याप्त संसाधन नही होने की वजह से लगातार हजारों गायें मौत का शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि गौवंश का भारतीय संस्कृति में बहुत सम्मान है। सिंघवी ने अपील की है कि गौवंश को बचाने के लिए प्रदेश के सभी लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए।