Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना तस्करी : UAE वाणिज्य दूतावास में तैनात अताशे राशिद ने छोड़ा भारत - Sabguru News
होम Breaking सोना तस्करी : UAE वाणिज्य दूतावास में तैनात अताशे राशिद ने छोड़ा भारत

सोना तस्करी : UAE वाणिज्य दूतावास में तैनात अताशे राशिद ने छोड़ा भारत

0
सोना तस्करी : UAE वाणिज्य दूतावास में तैनात अताशे राशिद ने छोड़ा भारत

तिरुवनंतपुरम। बहुचर्चित सोना तस्करी मामले में नाम सामने आने के बाद तिरुवनंतपुरम स्थित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास में तैनात अताशे राशिद खामिस अली मुसाईक्री अलशेमेली भारत छोड़ स्वदेश रवाना हो चुका है। दूतावास अताशे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक हवाई अड्डे से दो दिन पहले ही यूएई रवाना हो गया था।

गौरतलब है कि यूएई वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी एवं सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल उच्च न्यायालय के समक्ष दायर जमानत याचिका में यूएई राजनयिक का नाम दिया। स्वप्ना ने दावा किया कि राजनयिक के निर्देश पर ही उसने सोने से भरे राजनयिक का बैग छुड़वाने के लिए तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों से संपर्क किया था।

इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित यूएई दूतावास को पत्र लिखकर अताशे से पूछताछ करने की इजाजत देने का अनुरोध किया था।

गौरतलब है कि केरल के तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने पांच जुलाई को यूएई के एक राजनयिक के बैग को जब्त किया था जिसमें करीब 30 किलोग्राम सोना पकड़ा गया था। सोने की कीमत 14.82 करोड़ आंकी गई है।

इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस मामले के मुख्य आरोपियों में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव और राज्य के पूर्व आईटी सचिव एम शिवशंकर समेत कई दिग्गज लोग शामिल हैं।