तिरुवनंतपुरम । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 700 करोड़ रुपये की मदद देगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यहां अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूएई के सुल्तान शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया है।
उन्होंने बताया कि यूएई सरकार ने वहां काम करने वाले केरलवासियों के दुख और उनकी भावनाओं के मद्देनजर केरल की सहायता करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने केरल के लोगों की ओर से यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफ बिन जायेद अल नहयान और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद का आभार व्यक्त किया है।