Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पहली बार भारत पहुंचे UBER सीईओ, कहा- हम कई सुविधाओं में OLA से बेहतर - Sabguru News
होम Business पहली बार भारत पहुंचे UBER सीईओ, कहा- हम कई सुविधाओं में OLA से बेहतर

पहली बार भारत पहुंचे UBER सीईओ, कहा- हम कई सुविधाओं में OLA से बेहतर

0
पहली बार भारत पहुंचे UBER सीईओ, कहा- हम कई सुविधाओं में OLA से बेहतर
Uber CEO, who arrived in India for the first time, said - We have many facilities better than OLA
Uber CEO, who arrived in India for the first time, said - We have many facilities better than OLA
Uber CEO, who arrived in India for the first time, said – We have many facilities better than OLA

सबगुरु न्यूज़ | अमेरिकी कैब सर्विस कंपनी उबर के सीईओ दारा खुसरोशाही पहली बार भारत आए हैं। दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के साथ उन्होंने मिल कर मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने भारत में उबर के प्लान का जिक्र किया और ओला को प्रतिद्वंदी भी बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने यह साफ किया कि कई मामलों में वो ओला से काफी आगे हैं और इसका उन्हें फायदा मिलेगा।

इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही थीं कि उबर साउथ एशिया बिजनेस को बेचकर निकलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इन अफवाहों पर भी अब दारा खुसरोशाही ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश करेंगे और भारतीय मार्केट उनके लिए कोर मार्केट है।

खुसरोशाही ने कहा, ‘ओला हमारा प्रतिद्वंदी है, क्योंकि वो हाइपर लोकल है। हालांकि हमारे पास एडवांस्ड टेक्नॉलॉजी का फायदा है और ग्लोबल डायनेमिक्स हैं जो हमारे लिए फायदेमंद हैं। हम अब पहुंच बढ़ाएंगे और हाइपर लोकल में भी पहुंचेंगे’

ओला के साथ उबर के मर्जर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कहना जल्दबाजी होगी और हम ओला को टक्कर देते रहेंगे।

इस इवेंट में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी भी बात की। उन्होंने कहा कि अमेरिका को इमिग्रेंट्स का देश कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत से ही सत्या नडेला और सुंदर पिचाई जैसे लोग गए हैं और वो आज टॉप कंपनियों के बॉस हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देश को इमिग्रेंट्स का स्वागत करना चाहिए और यह महत्वपूर्ण भी है।

गौरतलब है कि उबर के सीईओ दारा खुसरोशाही ईरान के रहने वाले हैं और 9 साल की उम्र में ही वो अमेरिका में बस गए थे।

फैमिली के बारे के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी अपने परिवार का छोटा भाई हूं और हमारे घर में मेरी मां ही बॉस हैं। वहां सीईओ जैसी कोई बात नहीं है। मैं ईरान जाना पसंद करूंगा।’

दारा खुसरोशाही ने यह भी कहा कि फिलहाल उबर को भारत में एक कैब कंपनी की तरह जाना जाता है, लेकिन हम इससे ज्यादा हैं। दूसरे देशों में p2p कार शेयरिंग के तौर पर जाना जाता है। इनमें जीरो एमिशन ऑन डिमांड, पॉल्यूशन कंटोल और ट्रैफिक शामिल हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो