अजमेर। अजमेर में राजा साइकिल चौराहे स्थित यूको बैंक के एटीएम को एक सिरफिरे ने दिन दहाडे लूटने का असफल प्रयास किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक कर्मचारी कैश लोड करने पहुंचा, उसने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त पाया। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आम का तालाब निवासी विजय नायक को धरदबोचा।
तीन दिन छुट्टी होने के कारण बैंक का कर्मचारी शाम करीब 5 बजे कैश लोड करने के लिए एटीएम पहुंचा तो भीतर का नजारा देख दंग रह गया। उसने इसकी सूचना तत्काल बैंक के उच्चाधिकारियों को दी।
चीफ मैनेजर केके जैन ने बताया कि एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम में तोडफोड की थी। सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद पता चला कि कोई युवक एटीएम मशीन को नुकसान पहुंचा रहा है। वह फिल्मी अंदाज में सिगरेट पीता हुआ एटीएम में घुसता है और किसी वस्तु से एटीएम मशीन की स्क्रीन पर एक के बाद एक कई वार करी उसे तोड देता है। इसके बाद एटीएम की बॉडी को खोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसमें से पैसे निकालने में नाकाम रहता है।
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अलवरगेट थाने में एटीएम में तोडफोड और लूट के प्रयास की शिकायत दर्ज करा दी गई। एटीएम मशीन को हुए नुकसान के बारे में तकनीशियनों को कॉल किया गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर बीमा क्लेम किया जाएगा।