उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में रणकपुर घाटे में सोमवार को एक कार डेढ सौ फीट खाई में गिरकर आग लग गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति जिंदा जलकर मौत हो गई।
सायरा थानाधिकारी उम्मेदीलाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूजियम के निदेशक करणी सिंह जसोल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को सायरा मोर्चरी में रखवाया है।
उन्होंने बताया कि सुबह एक इनोवा कार में सवार जसोल निवासी करणी सिंह सायरा के निकट रूपन माता जी के मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे। झाला छतरी से पहले विकट मोड़ पर कार 100 से 150 फीट गहरी खाई में उतरकर एक पेड़ के सहारे टिक गई। कार में भीषण आग लग गई जिसमें कार चला रहे करणी सिंह की जलने से मौत हो गई।
जलती कार मे चार से पांच जोरदार विस्फोट की आवाज पर ग्रामीण व वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। पास के कस्बे सादड़ी नगरपालिका की दमकल गाड़ी मंगवाकर आग बुझाई।
ईगल रेस्क्यू टीम सयोजक जितेन्द्रसिंह राठौड़, रफीक, विमलपूरी, अशोक, प्रतीक रामावत, वीरेंद्रप्रताप की मदद से गाड़ी में सवार व्यक्ति जो पूरी तरह जल गया उसके शव को गाड़ी की फाटक तोड़ बाहर निकाला गया। शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया।