उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में युवती से एक तरफा प्यार में एक युवक ने पत्थर से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाला भरत कुमावत पालड़ी गांव की रहने वाली एक युवती से एक तरफा प्यार करता था। युवती के परिजनों द्वारा पूर्व में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया उसमें जेल भी जा चुका है।
आरोपी भरत कुमावत अपने कुछ मित्रों के साथ बीती रात कार से युवती के घर पहुंचा जहां युवती के नाना धुलचंद रंगास्वामी के विरोध करने पर उस पर ईंट एवं पत्थरों से हमला किया।
घटना में धुलचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसकी भांजी शादीशुदा है। बीती रात करीब 9 बजे भांजी अपने पति के साथ नाना के घर पहुंची थी तभी वहां भरत अपने कुछ साथियों के साथ आ धमका और भांजी को ले जाने की कोशिश करने लगा।
युवती के नाना और पति ने जब इसका विरोध किया तो भरत ने वहां रखे ईट और पत्थर से उन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इस दौरान सिर पर चोट आने से युवती के नानाजी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पीड़ित की 1 महीने पूर्व ही शादी हुई थी।, लेकिन शादी के बाद से ही भरत पीड़िता और उसके पति को लगातार परेशान कर रहा था। भरत फोन कर बार-बार पीड़ित और उसके पति को धमकाता रहता था। जिसके बाद पीड़िता और उसके पति ने उदयपुर के प्रताप नगर थाने में भारत के खिलाफ शिकायत भी की थी।
इसके बावजूद भरत तब भी नहीं माना और पीड़िता को नाना के घर से ले जाने के लिए पहुंच गया। इस दौरान जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो भरत और पीड़िता परिजनों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई। जिस से गुस्सा होकर भरत ने पीड़िता के परिजनों पर पथराव शुरू कर दिया।