उदयपुर । राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर नगर निगम में सुपरवाइजर मकबूल हुसैन को आज साढ़े पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उप अधीक्षक(इंटेलिजेंस)राजीव जोशी ने बताया कि परिवादी सफाईकर्मी शबनम ने आरोपी के खिलाफ बिचौलिये सफाईकर्मी मुश्ताक हुसैन के माध्यम से सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाने की एवज में मासिक बंदी के रुप राशि मांगने की शिकायत की थी। जिसका सत्यापन कराने के बाद आज ब्यूरो टीम ने 5500 रुपये की राशि लेकर परिवादी को सुपरवाइजर के पास भेजा।
आरोपी एवं बिचौलिये द्वारा रिश्वत की राशि ग्रहण करते ब्यूरो टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी।