Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर घटना के विरोध में जयपुर बंद, परकोटे में पसरा सन्नाटा - Sabguru News
होम Breaking उदयपुर घटना के विरोध में जयपुर बंद, परकोटे में पसरा सन्नाटा

उदयपुर घटना के विरोध में जयपुर बंद, परकोटे में पसरा सन्नाटा

0
उदयपुर घटना के विरोध में जयपुर बंद, परकोटे में पसरा सन्नाटा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में उदयपुर की घटना के विरोध में आज बाजार बंद हैं। संयुक्त व्यापार महासंघ के आह्वान पर बंद के दौरान शहर के परकोटे सहित कई बाजार बंद हैं। हालांकि इस दौरान जरुरी सेवाओं वाली दवाइयों की दुकानें आदि खुली हुई हैं।

बंद को विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठनों का समर्थन प्राप्त हैं और कई टीमें बनाकर बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए बाजार में इसके लिए आग्रह भी किया जा रहा है। भाजपा शहर पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने भी बाजार में घूमकर दुकानें बंद करवाई, वहीं चांदपोल बाजार में भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने पैदल मार्च निकालकर घटना के विरोध में नारेबाजी की।

बंद के कारण दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं लेकिन इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। बंद के दौरान लोग अपने कामकाज पर रोजमर्रा की तरह ही जाते दिखे लेकिन बाजार में दुकानें बंद नजर आई।

जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि उदयपुर की घटना के विरोध में जयपुर के बाजार पूरी तरह बंद है, व्यापारियों ने बंद को स्वैच्छिक समर्थन दिया है। परकोटे के चांदपोल बाजार, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपेाल बाजार, चौड़ा रास्ता सहित अन्य बाजारों में भी बंद का असर नजर आया। जयपुर व्यापार महासंघ ने उदयपुर घटना की निंदा करते हुए एक दिन पहले ही जयपुर बंद को समर्थन देने की घोषणा की थी।

बंद के दौरान लॉ फ्लोर बसें एवं अन्य यातायात के साधनों पर कोई असर नहीं पड़ा और रोजमर्रा की तरह ही नजर आए। इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) धर्मेंद्र सागर ने बताया कि जयपुर बंद को लेकर व्यापारियों से बातचीत की है। व्यापारियों ने सहमति से जयपुर बंद का आहृान किया गया है। गुरुवार को जयपुर शहर के बाजार सहित सभी दुकानें बंद रखी गई।

एहतियात के तौर पर करीब 1 हजार जवानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बाजार बंद को लेकर सिर्फ जयपुर शहर के सोडाला में कुछ व्यापारियों में झड़प हुई, लेकिन उसके बाद सहमति से दुकानें बंद की गई।