![उदयपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता दलपत सुराणा का इस्तीफा उदयपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता दलपत सुराणा का इस्तीफा](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/11/dalpat-singh.jpg)
![Udaipur senior BJP leader Dalpat Surana joins janta sena](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/11/dalpat-singh.jpg)
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी को आज उस समय बडा झटका लगा जब जनसंघ के जमाने से पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे दलपत सुराणा पार्टी से त्याग पत्र देकर जनता सेना में शामिल हो गए।
जनता सेना के अध्यक्ष एवं निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने सुराणा को जनता सेना की सदस्यता दिलाई और उदयपुर शहर विधानसभा सीट से जनता सेना का प्रत्याशी बनाने की घोषणा की।
गौरतलब है कि सुराणा विधानसभा चुनाव में उदयपुर शहर से पार्टी का टिकट की मांग कर रहे थे। पार्टी की ओर से कटारिया को यहां प्रत्याशी बनाए की संभावना के बाद उन्होंने बगावत करते हुए पार्टी से त्याग पत्र दे दिया।