Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर संभाग में इन्टरनेट सेवाएं 24 घण्टे तक निलम्बित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर संभाग में इन्टरनेट सेवाएं 24 घण्टे तक निलम्बित

अजमेर संभाग में इन्टरनेट सेवाएं 24 घण्टे तक निलम्बित

0
अजमेर संभाग में इन्टरनेट सेवाएं 24 घण्टे तक निलम्बित

अजमेर। संभाग में इन्टरनेट सेवाएं आगामी 24 घण्टे तक निलम्बित रखने का निर्णय लिया गया है।

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि संभाग में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अफवाहें आदि से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न ना हो इस बाबत संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिलों के जिला मजिस्ट्रेट के अनुरोध पर अजमेर संभाग में 29 जून मध्यरात्रि 12 बजे से आगामी 24 घण्टों तक इन्टरनेट सेवाओं को अस्थाई निलम्बन करने का निर्णय लिया गया है।

लोक सुरक्षा अथवा लोक आपात को दृष्टिगत रखते हुए संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिले में 29 जून मध्यरात्रि 12 बजे से 24 घण्टों तक इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा 2जी, 3जी, 4जी डेटा, इन्टरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस तथा एमएमएस, व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशियल मीडिया का अस्थाई रूप से निलबंन किया जाता है। लैंडलाईन और मोबाईल फोन पर वॉइस कॉल, लैंडलाईन ब्रॉडबैंड और लीज लाईन डेटा सुचारू रूप से जारी रहेेंगे।

प्रशासन और पुलिस ने की शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आमजन से शांति, प्रेम और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि आमजन किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं, आपस में प्रेम और भाईचारा बनाए रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज पर विश्वास नहीं करे और ना ही इन्हें फॉरवर्ड करें।

संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस अजमेर संभाग में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। किसी भी तरह माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।