Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी - Sabguru News
होम Headlines उदयपुर हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी

उदयपुर हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी

0
उदयपुर हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी

जयपुर। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने आज बताया कि उदयपुर जघन्य हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई हैं।

यादव ने मीडिया से कहा कि यह एक बडी आतंकवादी घटना है और इसमें पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अब जांच एनआईए को सौंप दी गई हैं और आगे की जांच एनआईए करेगी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में एक आरोपी वर्ष 2014-15 में विदेश गया था। वह इस दौरान पाकिस्तान के कराची में करीब 45 दिन रहा। वह नेपाल भी गया और उसके पास कुछ पाकिस्तानी नम्बर मिले हैं जिन पर वह लगातार बात करता था।

उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे इनका मकसद प्रदेश एवं देश में अस्थिरता एवं आतंक फैलाना एवं वातारण को खराब करना था। ये चाहते थे कि बड़े रुप में दंगे हो, पाकिस्तान का मकसद है कि भारत में किस तरह अस्थिरता हो। इसकी शुरुआत करने की कोशिश की थी लेकिन ये पकड़े गए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे लोगों के खिलाफ और शक्ति से काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह राजसमंद के पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने अपने जिले में ऐसी नाकेबंदी की कि ये दोनों आरोपी पकड़े गए और पुलिसकर्मियों ने भी जान पर खेल कर इनको पकड़ा। इसके बाद इन पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री गैलेंट्री अवार्ड देने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशील है और उन्होंने शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में विपक्ष के लोगों को वातारण बिगाड़ने वाले बयान देने के बजाए सहयोग करना चाहिए और अपील करना चाहिए कि प्रदेश में शांति एवं अमन चैन बना रहे।

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के दूसरे दिन अंतिम संस्कार, भारी भीड़ जुटी

उदयपुर में सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू दूसरे दिन भी जारी