उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में अदालत ने कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के विशेष अनुसंधान दल ने इस मामले के दोनों मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला सत्र न्यायालय में पेश किया और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का अनुरोध किया। इस पर अदालत ने दोनों को तेरह जुलाई तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को जब अदालत में पेश करने के लिए लाया गया तब वकीलों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। अदालत के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो जाने पर उन्हें अदालत के दूसरे दरवाजे से निकालकर जेल ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है और मामले की जांच राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) कर रही है।
घायल पुलिस कांस्टेबल से मिले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूछी कुशलक्षेम
राजस्थान में कानून व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस पूरी तरह विफल : सतीश पूनियां