उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक निजी स्कूल की अध्यापिका द्वारा सोशल मीडिया पर विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकिस्तान की जीत का समर्थन करने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया है।
दूबई में गत 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट मैच के बाद यहां नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका नफीसा अटारी ने अपने वॉट्सऐप पर पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि हम जीत गए।
ये वॉट्सऐप स्टेटस जब स्कूल में पढने वाले एक बच्चे के अविभावक ने देखा, तो वो भड़क गया। अविभावक ने अध्यापिका से पूछा कि क्या वे पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो शिक्षिका ने हां कर दिया।
इस पर अविभावक ने स्कूल प्रबंधन को फोन कर इस पर आपत्ति जताई। मामले के तूल पकडऩे के बाद स्कूल प्रबंधन ने 25 अक्टूबर को अध्यापिका नफीसा अटारी को तुरंत प्रभाव से नौकरी से निष्कासित कर दिया।
हालांकि अध्यापिका ने बाद में इस कृत्य के लिए सोशल मीडिया पर क्षमा मांगते हुए कहा कि वह भारतीय है और भारतीय टीम का समर्थन करती है। अध्यापिका ने कहा कि उसने मजाक में इस प्रकार की टिप्पणी की है जिससे तूल दे दिया गया है।