मुबंई। शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी मध्यावधि चुनाव को लेकर तैयार है और महाराष्ट्र विधानसभा में सौ से ज्यादा सीटें जीत सकती हैं।
चुनावों पर पत्रकारों के पूछे सवालों का जवाब देते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना को सौ से ज्यादा सीटें मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करने की सलाह दी।
शिवसेना के बागी नेता गुलाबराव पाटिल जो शिंदे गुट में शामिल हुए हैं उन्होंने विधानसभा में आरोप लगाया था कि इस वर्तमान संकट के लिए उद्धव ठाकरे के करीबी चार लोग जिम्मेदार है। इस पर राउत ने कहा कि वही चार लोग जिन्होंने आपको सत्ता दी। और वो चारों अभी भी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
राउत ने कहा कि जिन चार लोगों की वजह ढाई साल तक सत्ता में रहे, उन्हीं चारों को आज बदनाम किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे अच्छी तरह जानते है कि वह अभी तक पार्टी के प्रति निष्ठावान है। राउत ने कलामनूरी सेना के विधायक संतोष बांगड पर भी निशाना साधा जिसने सोमवार को शिंदे के पक्ष में मतदान किया था।