Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शांति धारीवाल को एकल पट्टा प्रकरण में मिली क्लीन चिट - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur शांति धारीवाल को एकल पट्टा प्रकरण में मिली क्लीन चिट

शांति धारीवाल को एकल पट्टा प्रकरण में मिली क्लीन चिट

0
शांति धारीवाल को एकल पट्टा प्रकरण में मिली क्लीन चिट

जयपुर। राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को एकल पट्टा प्रकरण में करीब आठ साल बाद क्लीन चिट मिल गई है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह की एकलपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए आज धारीवाल को क्लीन चिट दी। न्यायालय ने धारीवाल को इस मामले में कोई भूमिका सामने नहीं आने के बाद ये निर्णय दिया। इससे धारीवाल को बड़ी राहत राहत मिली है। इस पर धारीवाल ने कहा कि एफआईआर में मेरा नाम नहीं हैं लेकिन पूरे प्रकरण में फंसाया गया लेकिन आज न्यायालय से उन्हें न्याय मिला हैं।

उल्लेखनीय है कि गणपति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर को एकल पट्टा जारी करने को लेकर प्रतिवेदन दिया था। उस समय नगरीय विकास मंत्री रहे शांति धारीवाल के समय गणपति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर के नाम से एकल पट्टा जारी करने की स्वीकृति दी गई थी।

बाद में एसीबी की जांच में सामने आया कि गणपति कंस्ट्रक्शन के प्रतिवेदन पर वर्ष 2005 में लगी रोक की जांच पड़ताल के बिना ही कंपनी के प्रोपराइटर शैलेन्द्र गर्ग के नाम से पट्टा जारी करने की स्वीकृति दे दी गई।