अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भी अब ब्राह्मण समाज प्रदेश के नगरीय एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की कथित टिप्पणी के खिलाफ लामबंद होना शुरू हो गया है।
राजस्थान ब्राह्मण संयुक्त संघर्ष समिति अजमेर के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने आज बताया कि धारीवाल द्वारा ब्राह्मण समाज के लोगों के प्रति दिए गए बयान को लेकर समाज में आक्रोश है और समाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से धारीवाल को मंत्री पद से हटाने की मांग करता है।
शर्मा ने बताया कि समाज की ओर से मंगलवार को अजमेर में डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें धारीवाल से माफी मंगवाने अथवा उन्हें पद से हटाने की मांग की जाएगी।
रैली संयोजक कैलाशचंद शर्मा ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना नियमों की पालना के साथ सुबह ग्यारह बजे डाक बंगले पर एकत्रित होने का आह्वान किया।