अजमेर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आज स्मार्ट सिटी योजना के तहत अजमेर में निर्माणाधीन 252 करोड़ रुपए के एलीवेटेड रोड की एक भुजा का जयपुर से ऑनलाइन लोकार्पण किया।
धारीवाल ने ऑनलाइन लोकार्पण में अजमेर जिलाधीशालय स्थित अटल सेवा केंद्र पर मौजूद कलक्टर से स्मार्ट सिटी योजना के विषय में जानकारियां हासिल की और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आज मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी जो कि जिलाधीश कार्यालय एवं व रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक है की भुजा का लोकार्पण किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, मेयर बृजलता हाडा आदि भी उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि लोकार्पण समारोह पट्टिका में मौजूद सांसद भागीरथ चौधरी सहित विधायक वासुदेव देवनानी एवं अनिता भदेल ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
देवनानी ने आरोप लगाया कि अजमेर प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने अनियमितताओं पर पर्दा डालने के लिए बंद कमरे से लोकार्पण करा लिया और जनप्रतिनिधियों को तव्वजो नहीं दी गई। यही भी ध्यान देने लायक बात है कि जिस क्षेत्र से भुजा का आज लोकार्पण हुआ वहां कोई भी कार्यक्रम नहीं हुआ केवल बंद कमरे में ऑनलाइन लोकार्पण कर दिया गया।