नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की किच्छा पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने व यौन संबंध स्थापित करने के साथ ही आरोपी की मदद करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ यौन शोषण अधिनियम (पोक्सो) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उधमसिंह नगर जनपद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 मार्च को किच्छा से एक नाबालिग किशोरी गायब हो गई थी। किशोरी के पिता की ओर से किच्छा थाना में इस संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके बाद पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती को स्कूल से आते वक्त एक युवक बहला फुसलाकर पुणे ले गया है।
इसके बाद उप निरीक्षक राजेन्द्र पंत की अगुवाई में एक टीम को पुणे रवाना किया गया लेकिन आरोपी को पुलिस की भनक लग गयी और आरोपी किशोरी के साथ वापस किच्छा आ गया। पुलिस टीम भी वापस आ गई। पुलिस ने युवती को तीन युवकों के साथ दरऊ चौराहे के पास बहेड़ी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस तीनों युवकों को साथ ले आई। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गुमशुदा किशोरी को 14 मार्च को स्कूल से आते वक्त वार्ड नंबर आठ, गैस एजेंसी निवासी फैजल बहला फुसला कर बहेड़ी उप्र भगा ले गया और वहां तालिब के साथ छोड़ दिया। इसके बाद तालिब के मुरादाबाद में रहने वाले चाचा तौफीक ने दोनों को पुणे भेज दिया।
तौफीक ने पुणे जाने के लिए दोनों की रेल टिकट की व्यवस्था करवाई। यही नहीं पुणे में फरदीन की ओर से दोनों के लिए कमरे की व्यवस्था करवाई गई। इसी दौरान तालिब ने उसके साथ जबरन यौन संबंध स्थापित किए। पुलिस ने तालिब के साथ ही उसकी मदद करने के आरोप में फैजल व तौफीक को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।