ज्यूरिख । यूरोपियन फुटबाल संस्था(यूईएफए) ने रूस के फुटबाल क्लब रूबीन कज़ान को तय सीमा से अधिक पैसा खर्च करने के नियम का उल्लंघन करने के आरोप में एक वर्ष के लिये निलंबित कर दया है।
यूईएफए ने गुरूवार को जारी अपने बयान में बताया कि वित्तीय पारदर्शिता के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि क्लब यूरोप के लिये क्वालीफाई कर लेता है तो अगले दो सत्रों के लिये यह प्रतिबंध प्रभावी होगा।
फुटबाल संस्था ने कहा,“ कज़ान क्लब को यूईएफए के अगले क्लब चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया है, ऐसे में यदि क्लब क्वालीफाई कर लेता है तो अगले दो सत्रों के लिये यह प्रतिबंध लागू होगा और वह इनमें नहीं खेल सकेगा।”
यूईएफए ने इस मामले पर अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन इसे ‘समझौता करार’ के नियम में उल्लंघन बताया।
यूईएफए ने अमीर क्लब मालिकों को तय सीमा से अधिक पैसा क्लबों में निवेश करने से रोकने, अपनी टीम संख्या को बढ़ाने और अधिक खिलाड़ी रखने के लिये फाइनेंशल फेयर प्ले या वित्तीय ईमानदारी जैसे नियम को लागू किया है।