कम्पाला । युगांडा के कापचोरवा जिले में मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।
युगांडा पुलिस के प्रवक्ता इमिलियन कायिमा ने बताया कि कापचोरवा-बाले राजमार्ग पर एक बस पलटने के बाद चोटी से नीचे जा गिरी। बस में सवार लोग कापचोरवा में तीन दिनों की छुट्टी मनाने के बाद वापस लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घायलों को इलाज के लिए कापचोरवा और बाले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार युगांडा में प्रत्येक वर्ष लगभग 20 हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन दुर्घटनाओं में करीब दो हजार लोग मारे जाते हैं।