Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आधार से जुड़े ईमेल/मोबाइल नंबर को सत्यापित करने की सुविधा - Sabguru News
होम Breaking आधार से जुड़े ईमेल/मोबाइल नंबर को सत्यापित करने की सुविधा

आधार से जुड़े ईमेल/मोबाइल नंबर को सत्यापित करने की सुविधा

0
आधार से जुड़े ईमेल/मोबाइल नंबर को सत्यापित करने की सुविधा

नई दिल्ली। आधार पहचान संख्या जारी करने वाली सरकारी एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने देश में रहने वालों को अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को सत्यापित करने की सुविधा दी है।

इससे ओटीपी किसी अन्य नंबर या मेल पर जाने की कार्डधारकों की चिंताओं का निराकरण हो सकेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि यह निर्णय लोगों की सुविधा के लिए किया गया है।

यूआईडीएआई को जानकारी मिली थी कि कुछ मामलों में आधार-कार्डधारकों को इस बारे में पता नहीं था/निश्चित नहीं था कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ है। कार्डधारकों की चिंता थी कि कहीं आधार ओटीपी किसी और मोबाइल नंबर पर तो नहीं जा रहा है। अब, इस सुविधा के साथ, निवासी इन्हें काफी आसानी से देख सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि इस सुविधा का उपयोग एमआधार एप के जरिए ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ फीचर के तहत इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यह निवासियों के लिए यह सत्यापित करने के लिए विकसित किया गया है कि उनका अपना ईमेल/मोबाइल नंबर संबंधित आधार के साथ जुड़ा हुआ है।

किसी विशेष मोबाइल नंबर के लिंक न होने की स्थिति में भी यह देश में निवास करने वाले कार्डधारक को उसकी सूचना भेजता है उसे सूचित करता है कि यदि वे चाहें तो मोबाइल नंबर को अपडेट कर ले। यदि मोबाइल नंबर पहले से ही सत्यापित है तो व्यक्ति को स्क्रीन पर एक संदेश मिलेगा कि आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पहले से ही हमारे रिकॉर्ड से सत्यापित है, जो उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है। यदि किसी निवासी को मोबाइल नंबर याद नहीं है, तो उसने नामांकन के दौरान दिया/वह माईआधार पोर्टल या एमआधार ऐप पर आधार सत्यापन सुविधा पर मोबाइल के अंतिम तीन अंकों की जांच कर सकता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि कोई निवासी ईमेल/मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहता है या अपना ईमेल/मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहता है, तो वह नजदीकी आधार केंद्र जा सकता है।