Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
UIDAI के सहायक महानिदेशक 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट - Sabguru News
होम Breaking UIDAI के सहायक महानिदेशक 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

UIDAI के सहायक महानिदेशक 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

0
UIDAI के सहायक महानिदेशक 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट
UIDAI assistant director general arrested in New Delhi taking bribe
UIDAI assistant director general arrested in New Delhi taking bribe
UIDAI assistant director general arrested in New Delhi taking bribe

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा इकाई ने मंगलवार को भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सहायक महानिदेशक पंकज गोयल को आज एक लाख रुपए की रिश्वत लेते नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

राजस्थान में ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि एसीबी के काेटा कार्यालय में परिवादी ने शिकायत कि उसने आधार पहचान पत्र बनाने की फ्रेन्चाइजी के लिए कई बार आवेदन किया था, लेकिन उसे फ्रेन्चाइजी नहीं मिली।

उसने बताया कि नयी दिल्ली में स्थित यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में सहायक महानिदेशक पंकज गोयल से उसने सम्पर्क किया तो उन्होंने फ्रेन्चाइजी आवंटित करने की एवज में रिश्वत मांगी। पंकज गोयल पांच राज्यों में आधार पहचान पत्र का कार्य देख रहे है।

उन्होंने बताया कि इस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में एसीबी के कोटा ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर के नेतृत्व में उक्त शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो उसमें पंकज गोयल के रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गयी।

सोनी ने बताया कि इस पर ब्यूरो के दल ने दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय में जाल बिछाया कर पंकज गोयल (43) को परिवादी से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पंकज गोयल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।