अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने रविवार को अजमेर शहर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत एक सौ दो महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।
भदेल ने इस योजना के तहत शहर के वार्ड संख्या 17 स्थित शाखा ग्राउण्ड में इन महिलाओं को ये गैस कनेक्शन बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
यह कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को दिया जा रहा है। योजना के तहत केन्द्र सरकार पांच करोड़ पात्र परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में 1.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा भदेल ने शहर के वार्ड संख्या 28 एवं 31 में आदर्श नगर स्थित जय भवानी मार्ग बालुपुरा में साढ़े अठाइस लाख रुपए की पेयजल पाइपलाइन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 31 में विधायक कोष से दस लाख रुपए की लागत से पेवरी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है जिसका उदघाटन शीघ्र ही किया जाएगा।