लंदन। ब्रिटेन में लंदन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। नीरव की इससे पहले भी दो बार जमानत याचिका नामंजूर की जा चुकी है।
अदालत ने नीरव मोदी के वकील क्लेयर मोंटोगोमरी की ओर से जमानत प्रतिभूति के रूप में 20 लाख पाउंड देने का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया।
ब्रिटिश ब्राॅडकास्टिंग काॅरपोरेशन(बीबीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार के वकील ने नीरव मोदी की जमानत याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि अगर उसे (नीरव) जमानत मंजूर की जाती है तो वह सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
नीरव को गत मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। उस पर पंजाब नेशनल बैंक से लिया गया लगभग 13 हजार करोड़ रुपए का रिण न चुकाने का आरोप है।