मॉस्को । ब्रिटेन बिना समझौते के यूरोपीय संघ से हटने की स्थिति में सभी आयात शुल्कों में 80 से 90 प्रतिशत तक कटौती कर सकता है।
स्काई न्यूज चैनल ने सरकारी सूत्रों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी। स्काई न्यूज ने बताया कि यदि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अगले सफ्ताह ब्रेक्जिट की शर्तों के मुद्दे पर संसद का सहयोग प्राप्त करने में विफल हो जाती हैं, तो इस संबंध में एक दस्तावेज प्रकाशित किया जाएगा।
आयात शुल्क में कटौती का ब्रिटेन के कई उत्पादकों और किसानों पर बुरा असर पड़ सकता है, हालांकि सरकार का इरादा कारों, बीफ, भेड़ के बच्चों, डेयरी उत्पादों और कपड़ा उद्योग के कई सामानों पर लगने वाले आयात में कटौती करने का नहीं है।
स्काई न्यूज ने बताया कि इस तरह के ‘कड़े फैसले’ का उद्देश्य वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि को रोकना है और यह दर्शाने का है कि यूरोपीय संघ से हटने के बाद भी ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था ‘खुली’ और ‘उदार’ रहेगी। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन का 29 मार्च को यूरोपीय संघ से अलग होने की योजना निर्धारित, लेकिन अभी तक यह समझौता निर्धारित नहीं हुआ है।