Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ब्रिटिश अधिकारियों ने हीथ्राे हवाई अड्डे पर रूसी विमान की ली तलाशी
होम World Europe/America ब्रिटिश अधिकारियों ने हीथ्राे हवाई अड्डे पर रूसी विमान की ली तलाशी

ब्रिटिश अधिकारियों ने हीथ्राे हवाई अड्डे पर रूसी विमान की ली तलाशी

0
ब्रिटिश अधिकारियों ने हीथ्राे हवाई अड्डे पर रूसी विमान की ली तलाशी
UK searches Aeroflot plane at Heathrow, accuses Russia
UK searches Aeroflot plane at Heathrow, accuses Russia
UK searches Aeroflot plane at Heathrow, accuses Russia

ब्रिटेन। लंदन के हीथ्राे हवाई अड्डे पर ब्रिटिश अधिकारियों ने रूसी एयरलाइंस“ एयराेफ्लोट” के एक यात्री विमान की तलाशी ली है जिसका रूस ने कड़ा विरोध किया है।

रूसी दूतावास ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटिश अधिकारियों ने कल मॉस्को-लंदन-मॉस्को जाने वाली फ्लाइट की तलाशी ली। ब्रिटिश अधिकारियों ने इसका कारण नहीं बताया है।

बयान में कहा गया है कि इस मामले को लेकर रूस ने राजनयिक स्तर पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और इसके कारणों को स्पष्ट करने को कहा है।

गौरतलब है कि रूसी डबल एजेंट सर्गेई स्क्रीपल और उसकी बेटी पर ब्रिटेन में जहरीली गैस हमले के बाद रूस की ब्रिटेन, फ्रांस, अमरीका जर्मनी तथा अन्य देशों से अनबन हो गई है और इन देशों में तैनात रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया जा रहा है। रूस ने भी इसी तरह का रूख अपना रखा है।