लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के खिलाफ लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर पर प्रदर्शन के दौरान तिरंगा ध्वज गिरा दिए जाने की घटना को लेकर ब्रिटेन ने क्षमायाचना की है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन हम पार्लियामेंट स्क्वेयर पर एक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई कार्रवाई से व्यथित हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बयान में कहा कि तिरंगा झंडा सभी 53 राष्ट्रमंडल देशों के झंडों के साथ आधिकारिक रूप से लगाया गया था। तिरंगा झंडा गिराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज के साथ इस तरह खिलवाड़ किया जाना दुखद है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्र लोगों ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर प्रदर्शन किया था, जहां मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ भेंट की थी। प्रदर्शनकारी भारत में हाल में दुष्कर्म की दाे घटनाओं को लेकर आक्रोश जता रहे थे।