लंदन आर्थिक संकट से जूझ रही ब्रिटेन की 178 साल पुरानी दिग्गज ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (Thomas Cook) ने कारोबार बंद करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद 22 हजार लोगों की नौकरियां खतरे में आ गई। कंपनी ने निजी निवेश और सरकार से बेलआउट पैकेज प्राप्त करने में असफलता के बाद कहा है कि तत्काल प्रभाव से कंपनी ने अपने कारोबार को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने सभी हॉलिडेज, फ्लाइट बुकिंग को रद्द किए जाने की घोषणा की है। कंपनी ने दुनियाभर के ग्राहकों के लिए सहायता नंबर +44 1753 330 330 जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी को बंद करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था। Thomas Cook को अंतिम समय में रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (RBS) ने अतिरिक्त 20 करोड़ पाउंड की मांग को लेकर झटका दे दिया। इस कंपनी के बंद होने से 22,000 लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है, जिसमें से 9,000 कर्मचारी यूके के ही हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि कारोबार जारी रखने के लिए उसे 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की जरूरत है, जबकि पिछले महीने कंपनी 90 करोड़ पाउंड हासिल करने में कामयाब रही थी। निजी निवेश जुटाने में असफल रही कंपनी को सरकार के हस्तक्षेप से ही बचाया जा सकता था।