Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की जैकेट 90 हजार पाउंड में नीलाम - Sabguru News
होम World Europe/America यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की जैकेट 90 हजार पाउंड में नीलाम

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की जैकेट 90 हजार पाउंड में नीलाम

0
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की जैकेट 90 हजार पाउंड में नीलाम

लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा पहनी गयी और हस्ताक्षरित एक ऊनी जैकेट लंदन में यूक्रेन के लिए पैसे जुटाने की एक मुहीम (फंडरेजर) में 90 हजार पाउंड (1,11,000 डॉलर) में नीलाम हुई।

ब्रिटेन स्थित यूक्रेनी दूतावास ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि आज, पूरा विश्व साधारण ऊनी जैकेट पहने हुए एक आदमी की ओर देख रहा है। और अब यहां व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति जेलेंस्की द्वारा हस्ताक्षरित यह प्रतिष्ठित वस्तु रखी गई है।

दूतावास ने कहा कि पांच मई को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य (यूक्रेनी) बहादुरी की कहानियों को बताना था जो युद्ध के दौरान सामने आये। साथ ही इस बहादुरी का समर्थन करने के लिए धन जुटाना भी इस कार्यक्रम का मकसद था।

सीएनएन के अनुसार लंदन की टेट मॉडर्न आर्ट गैलरी में यूक्रेनी दूतावास ने ‘ब्रेव यूक्रेन’ फंडरेजर का आयोजन किया था, जिसमें बिक्री के लिए रखी गई चीजों में यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का द्वारा दान गए खिलौने और दिवंगत फोटोग्राफर मैक्स लेविन की तस्वीरों के साथ जेलेंस्की की जैकेट भी शामिल थी।

यूक्रेन के लिए 10 लाख डॉलर से अधिक की रकम जुटाई गई। दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि अधिकांश धनराशि का उपयोग पश्चिम यूक्रेनी विशेष बाल चिकित्सा केंद्र के उन्नयन के लिए किया जाएगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि मेरे मित्र वोलोदिमीर जेलेंस्की के बारे में बोलना कितना सम्मानजनक है, जो वास्तव में आधुनिक समय के सबसे अविश्वसनीय नेताओं में से एक हैं। सीएनएन ने बताया कि जॉनसन ने जेलेंस्की की ऊनी जैकेट के लिए 50 हजार पाउंड या लगभग 61 हजार डॉलर की शुरुआती बोली पर ‘बहुत अधिक बोली’ लगाने का आह्वान किया।